नैनीताल
कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नवनियुक्त कुलसचिव अतुल जोशी से मुलाकात की और उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन को पूर्व में दी गई 16 सूत्रीय मांग की याद दिलाई। मुख्य मांगों में पार्किंग स्थल बनाना, जनता का पैसा राष्ट्रीयकृत बैंकों में रखना, वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करना और सभी कर्मचारियों के लिए गोल्डन कार्ड बनाना शामिल है।
वार्ता के बाद यूनियन नेताओं ने उम्मीद जतायी कि नये रजिस्ट्रार के निर्देशन में उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान हो जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष मोहित सनवाल और उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत शामिल थे

