उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(नैनीताल) डीएम ने छुट्टी का किया आदेश. कल स्कूलों में नहीं बजेगी घंटी ।।

आदेश

भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा आज दिनांक 30 जुलाई, 2024 की सायं को जारी किये गये मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनॉक 31.07.2024 से 01.08.2024 तक जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के

साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं। वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/नालों/गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 31.07.2024 (बुद्धवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं) अब दुग्ध संघ के गंदे पानी को लेकर नगर पंचायत मुखर ।।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट को देखते हुए दिनांक 31.07.2024 (बुद्धवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाए) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब इन पदों पर होगा प्रमोशन ।।

दिनांक 30 जुलाई, 2024

ह०- जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल।

कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल।

दूरभाष सं०: 05942-231178/231179/231181/356712 ई-मेल: deocnainital@gmail.com

संख्या

1229/13-सी.आर.ए. (आ.प्र.प्राधि.) / 2024-25

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) नवगठित नगर पंचायत गढ़ीनेगी.व पाटी के निर्वाचन कार्यक्रम को लेकर बड़ी अपडेट ।।

30 दिनांक जुलाई, 2024

प्रतिलिपि निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित :-

  1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल।
  2. उप जिलाधिकारी, नैनीताल/धारी/श्री कैचीधाम / हल्द्वानी / कालाढूंगी / रामनगर।

3.

मुख्य शिक्षाधिकारी, नैनीताल।

  1. जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक/ बेसिक), नैनीताल।
  2. जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, नैनीताल। 6. जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल को दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से

निशुल्क प्रसारार्थ प्रेषित।

7301기대 124 अपर जिला मजिस्ट्रेट/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल।

Scanned with CamScanner

Ad Ad
To Top