स्कूल की छुट्टी के बाद लापता हुए चार नाबालिग बच्चे 12 घंटे में सकुशल मिले, नैनीताल पुलिस ने लौटाई परिजनों की मुस्कान
नैनीताल। शिशु मंदिर वीरभट्टी में कक्षा 8 में पढ़ने वाले चार नाबालिग बच्चे छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचे तो परिजन घबरा उठे। घटना की सूचना मिलते ही नैनीताल पुलिस हरकत में आई और बच्चों की तलाश के लिए रात्रि में ही अभियान शुरू कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने अधीनस्थों को तुरंत बच्चों की सुरक्षित बरामदगी के निर्देश दिए। वहीं एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गई।
उप निरीक्षक बबीता, पुलिस चौकी ज्योलिकोट, अपनी टीम और बच्चों के परिजनों के साथ रातभर बच्चों की खोज में जुटी रहीं।
लगातार लगभग 12 घंटे की प्रयासों के बाद आखिरकार सभी चारों बच्चे गेठिया पड़ाव से सकुशल बरामद कर लिए गए और परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए।
बच्चों को सुरक्षित देखकर परिजनों ने राहत की सांस ली और SSP तथा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया।




