उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(नैनीताल) नव वर्ष और क्रिसमस को लेकर पार्किंग व्यवस्था की अभी से तैयारी, आईजी ने ली बैठक ।।

त्योहारों के सीजन में नैनीताल ट्रैफिक होगा ‘स्मार्ट’, आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल ने की समीक्षा बैठक

नैनीताल, 10 नवम्बर:
क्रिसमस और नववर्ष के दौरान नैनीताल में बढ़ने वाली पर्यटक भीड़ को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक (कुमायूँ परिक्षेत्र) श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल (IPS) ने सोमवार को नैनीताल में एक महत्वपूर्ण यातायात समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी., क्षेत्राधिकारी, यातायात निरीक्षक तथा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि “नैनीताल आने वाले हर पर्यटक का अनुभव हमारी कार्यकुशलता और संवेदनशीलता पर निर्भर करता है। सुगम और सुरक्षित यातायात ही पर्यटन का सबसे अहम हिस्सा है।”

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) दो बांग्लादेशी महिला नागरिक गिरफ्तार।।

बैठक में सुगम यातायात कार्ययोजना पर कई अहम निर्णय लिए गए —

  • पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने और भीड़ वाले क्षेत्रों में अस्थायी पार्किंग स्थल चिह्नित करने के निर्देश।
  • टैक्सी स्टैंडों के पुनर्गठन और ‘रोटेशन सिस्टम’ लागू करने का निर्णय।
  • दोपहिया टैक्सियों के सत्यापन अभियान को और कठोर बनाया जाएगा।
  • अगले 15 दिनों में संयुक्त सत्यापन अभियान चलाकर टैक्सी, मैक्सी व सार्वजनिक वाहनों की जांच होगी।
  • सूचना प्रसारण व कलर कोडिंग सिस्टम लागू कर ट्रैफिक को जाम-रहित बनाने की योजना बनेगी।
  • यात्रियों के लिए क्यूआर कोड, बैनर और प्री-रिकॉर्डेड संदेशों के माध्यम से दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • एएनपीआर कैमरा प्रणाली की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां हुई गुब्बारा क्लीनिक की शुरुआत ।।

आईजी अग्रवाल ने कहा कि त्योहारों से पहले “वास्तविक परिस्थितियों में ट्रैफिक संचालन अभ्यास” किया जाएगा, जिससे किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी पहले से सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) हल्द्वानी,देहरादून ऑटोमेटेड वाहन फिटनेस केंद्र में कथित अनियमिताओं के सरकार ने दिए जांच के आदेश ।।

उन्होंने बताया कि इन तैयारियों के सकारात्मक परिणामों के बाद कैंची धाम में भी इसी मॉडल को लागू किया जाएगा।
बैठक के अंत में उन्होंने कहा —

“नैनीताल की सुंदरता उसके अनुशासन और स्वच्छता में है। पुलिस का दायित्व सिर्फ नियंत्रण नहीं, बल्कि सुविधा और सहयोग देना भी है।”


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top