रेलगाड़ी में यात्रा के दौरान आतिशबाजी लेकर जाते हुए एक व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर उसका विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया पकड़ी गई आतिशबाजी की कीमत 20 हजार से अधिक की बताई जाती है।
शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल फर्रुखाबादके प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ आतिशबाजी लेकर जा रहा है जिस पर उप निरीक्षक प्रवीण कुमार ने मय फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ पर गाड़ी संख्या-05343 के कोच सं.-073713 को चेक किया तो चैकिंग के दौरान सुरेश पुत्र स्व.रामचन्द्र उम्र-62 वर्ष निवासी- दुर्गा कॉलोनी थाना-कोतवाली फतेहगढ़ जिला-फर्रुखाबाद को एक बैग में भिन्न-भिन्न प्रकार के पटाखे (ज्वलनशील पदार्थ) भारी मात्रा में लेकर यात्रा करते पाये जाने पर पकड़ा सुरक्षा बल ने पकड़े गए आरोपी को रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। रेलवे सुरक्षा बल ने आम जनमानस से अपील की है की ट्रेन में किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ पटाखे एवं अन्य गैर कानूनी सामान ले जाना पूरी तरह से निषेध है पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। फर्रुखाबाद न्यूज़