उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हरिद्वार) 24 घंटे में हत्या का आरोपी गिरफ्तार।।

कोतवाली नगर

24 घण्टे के भीतर हत्या के प्रयास में वांछित को कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 13.12.2025 को वादिनी निवासी पीपल वाली गली, रानी गली, हरिद्वार की लिखित तहरीर के आधार पर आरोपियों कुनाल, शुभम (उर्फ शुभ्भू) एवं उनके अन्य साथियों द्वारा वादी के पुत्र शिवा पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0–813/2025, पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)अब मिले सूवे को विशेषज्ञ चिकित्सक।।

प्रकरण की विवेचना प्रभारी चौकी सप्तऋर्षि उ0नि0 अंशुल अग्रवाल के सुपुर्द की गई।

प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा-निर्देशों के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा संभावित स्थानों पर लगे CCTV कैमरों का गहन अवलोकन किया गया एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नन्हे फरिश्ते) रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता से दो नबालिग बचाई गई ।।

उत्कृष्ट सुरागरसी–पतारसी के फलस्वरूप गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.12.2025 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित शिवम उर्फ शुभ्भू पुत्र योगेन्द्र, निवासी बिरला फार्म, गोलकोठी, चौकी गीता कुटीर, थाना रायवाला, जनपद देहरादून, उम्र 18 वर्ष को हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लिए गए आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाए जा रही है तथा अन्य वांछितों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) जिम कॉर्बेट में वॉकी-टॉकी से हड़कंप, नियम तोड़ने पर पर्यटक 6 महीने के लिए ब्लैकलिस्ट।।

नाम पता आरोपित
शिवम उर्फ शुभ्भू पुत्र योगेन्द्र, निवासी बिरला फार्म गोलकोठी, चौकी गीता कुटीर, थाना रायवाला, देहरादून, उम्र 18 वर्ष

पुलिस टीम

  1. रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर हरिद्वार
  2. व0उ0नि0 नन्दकिशोर ग्वाड़ी
  3. ⁠उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
  4. ⁠हे0का0 गुलशन
  5. ⁠का0नि0 जसविन्दर
Ad Ad
To Top