उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) नगर निकाय चुनाव आठ बैरियर सक्रिय. लाइसेंसी अस्त्र भी होने लगे जाम ।।

समाचार सारांश टीम नेटवर्क नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद चम्पावत के 08 स्थानों में सक्रिय किये गये बैरियर।

में जनपद चम्पावत के 04 नगर पालिका/नगर पंचायत (बनबसा, टनकपुर, चम्पावत तथा लोहाघाट) क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले थानों के 08 स्थानों पर पुलिस बैरिकेट्स स्थापित कर पुलिस टीम को दिन-रात सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए सामान्य निर्वाचन में बाधा पहुचाने वाले व्यक्तियों तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम तथा अवैध रूप से धनबल के प्रयोग कर निर्वाचन में बाधा पहुचाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है ।

नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के मध्येनजर जनपद चम्पावत के *सभी नगर पालिका/नगर पंचायत* क्षेत्रान्तर्गत (नगर पंचायत पाटी को छोड़कर) *धारा 163 बीएनएसएस लागू* है। जिसके क्रम में *निर्वाचन को प्रभावित* करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही, *असमाजिक तत्वों* के विरूद्ध कार्यवाही, जनपद में आने-जाने वाले व्यक्तियों पर *सतर्क दृष्टि, वांछित, भगोड़े, ईनामी अपराधियो* के विरुद्ध कार्यवाही, संवेदनशील स्थानों पर *निरन्तर गश्त, पिकेट एवं चैकिंग* तथा *शस्त्र लाईसेन्स धारकों के शस्त्रों* को जमा कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
Ad
To Top