उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(रामनगर) डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा. सबसे अधिक पहुंचे देहरादून के अभ्यर्थी।।

डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2025 शांतिपूर्वक सम्पन्न — 84.34% परीक्षार्थी रहे उपस्थित

रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर द्वारा द्विवर्षीय डी.एल.एड. (D.EL.Ed.) प्रशिक्षण हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा 2025 आज प्रदेश के 29 शहरों में 151 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराई गई।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने कुमाऊँ मंडल के हितधारकों एवं टैक्स बार एसोसिएशन के साथ किया संवाद ।।

इस परीक्षा में कुल 40,781 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 34,217 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 6,354 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार परीक्षा में उपस्थिति प्रतिशत 84.34% रहा।

जनपदवार परीक्षा उपस्थिति प्रमुख विवरण

जनपदपरीक्षा केन्द्रपंजीकृतउपस्थित%
हरिद्वार186297538785.55
देहरादून329260767482.67
पौड़ी92570220485.56
चमोली81797154086.20
रुद्रप्रयाग6110395186.22
पिथौरागढ़102640223584.66
नैनीताल215734478183.38
यू.एस. नगर102750228883.02
अन्य जनपदलगभग 84–86%

(कुल 29 शहरों में परीक्षा आयोजित)

यह भी पढ़ें 👉  दुखद(हल्द्वानी) महिला ने लगाई फांसी, मौत।।

परीक्षा पूर्ण गरिमा एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न की गई। सभी जनपदों में मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने मुख्य नियंत्रक अधिकारी के रूप में परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी संभाली। प्रत्येक परीक्षा शहर में विभागीय अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा सेक्टर स्तर पर परगनाधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) बेस अस्पताल की लिफ्ट होगी ठीक, डीएम रयाल के निर्देश।।

प्रत्येक केंद्र पर एक-एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई, जिन्होंने परीक्षा अवधि तक पूर्ण समय उपस्थिति दर्ज की। जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग ने भी प्रभावी सहयोग प्रदान किया।



Ad Ad Ad Ad Ad
To Top