चम्पावत
रमैला–गागरी–दमतोला व रमैला–बालेश्वर मार्ग पर तथ्यात्मक जानकारी जारी
सोशल मीडिया के माध्यम से रमैला–गागरी–दमतोला मोटर मार्ग एवं रमैला–बालेश्वर मोटर मार्ग के संबंध में भ्रामक एवं तथ्यहीन जानकारी प्रसारित की जा रही है, जिससे आम नागरिकों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग, श्री बृजमोहन आर्या ने जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि—
रमैला–गागरी–दमतोला मोटर मार्ग
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा प्रस्तावित है।
वहीं, रमैला–बालेश्वर मोटर मार्ग
ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित किया गया है।
दोनों मोटर मार्ग अलग-अलग विभागों से संबंधित हैं तथा उनकी स्वीकृति एवं निर्माण प्रक्रियाएं भी भिन्न हैं। अतः किसी भी प्रकार की अप्रमाणिक या भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें।
अधिशासी अभियंता ने सभी नागरिकों से अपील की है कि सड़क निर्माण अथवा किसी भी विभागीय कार्य से संबंधित जानकारी के लिए सीधे संबंधित विभाग अथवा आधिकारिक सूचना स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।
भ्रामक सूचना फैलाने से न केवल आमजन में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी अनावश्यक बाधा आती है।




