गौला-नन्धौर खनन निकासी की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री धामी से मिले खनन व्यवसायी और भाजयुमो प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र कोश्यारी
देहरादून/हल्द्वानी।
गौला एवं नन्धौर नदी के खनन कार्यों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर खनन व्यवसायियों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान खनन व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं का विस्तृत ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा।

इमलीघाट क्षेत्र के खनन गेट अध्यक्ष कविंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पहुंचे खनन व्यवसायियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि गौला और नन्धौर नदी में चलने वाले समस्त वाहनों की फिटनेस और टैक्स पूर्व की भांति लिए जाएं। साथ ही वाहनों के वजन की सीमा को भी पहले की तरह ट्रैक्टर-ट्रॉली के लिए 80 क्विंटल और ट्रक-डंपर के लिए 108 क्विंटल निर्धारित किया जाए।

व्यवसायियों का कहना है कि वर्तमान में ट्रैक्टर और ट्रॉली पर अलग-अलग टैक्स वसूला जा रहा है, जिससे वाहन स्वामियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। इमलीघाट गेट पर 100 प्रतिशत खनन कार्य ट्रैक्टर-ट्रॉली से होता है, ऐसे में दोहरा टैक्स और घटे हुए वजन मानक से खनन से जुड़े लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री से मिलकर दीपेंद्र कोश्यारी ने कहा कि—
“खनन क्षेत्र से जुड़े हजारों लोगों की आजीविका इस समस्या से प्रभावित हो रही है। सरकार को चाहिए कि फिटनेस टैक्स पूर्व की भांति लिया जाए और वजन की सीमा पुराने मानकों पर बहाल की जाए।”
मुख्यमंत्री धामी ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान इमलीघाट क्षेत्र के खनन व्यवसायी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




