उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) पहाड़ों में बरसात, मैदान में असर, नंधौर नदी उफान पर, खनन कार्य में लगे कई डंपर फंसे, वीडियो।।

Ad

Uttarakhand city news पहाड़ों में हो रही बरसात का असर मैदानी क्षेत्र में देखने को मिला है हल्द्वानी चोरगलिया से सितारगंज से सटे क्षेत्र में बहने वाली नंदौर नदी में आई अचानक बाढ़ से हड़कंप मच गया खनन कर में लगे मजदूर और वाहन स्वामी जब तक कुछ समझते तब तक अनेक वाहन नदी के तेज बहाव में फंस गए। बताया जाता है कि

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे से बड़ी खबर) इस दिन से चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, देखें पूरा टाइम टेबल ।।


लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नंधौर नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आया जिससे”खनन कार्य में लगे मजदूर एवं खनन स्वामियों ने भाग कर अपनी जान”बचाते हुए किसी तरह पानी के तेज बहाव के बीच अपने वाहन निकाले ।
शनिवार को नंधौर नदी में अचानक आए भारी पानी से मचा हड़कंप “आनन फानन में वाहनों स्वामियों ने पानी के बीच निकालें अपने वाहन, मजदूरों ने दौड़कर बचाई जान, कुछ डंपर पानी के तेज बहाव में फंस गए हैं, अभी तक किसी प्रकार नही है बड़े नुकसान की खबर।

To Top