उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून) ट्रेन में टनकपुर का मनोज बना जहर खुरानी का शिकार,[GRP. RPF] ने गैंगस्टर को किया गिरफ्तार ।।

Uttrakhand city news Dehradun राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) देहरादून ने एक ऐसे जहर खुरानी गिरोह के सदस्य को पकड़ा जिसने बीते रोज एक घटना को अंजाम दिया था शनिवार को जीआरपी देहरादून द्वारा उत्तर प्रदेश निवासी जहर खुरान (गैंगस्टर) को किया गिरफ्तार
करने में सफलता पाई है जिसने 19 सितंबर को योगनगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश से हावडा एक्स0 ट्रेन में रात्रि 08.55 बजे रात्रि में चलती है, में यात्री मनोज जो टकनपुर चम्पावत का रहने वाला है वह ट्रेन कोच में बैठा था , जैसे ही ट्रेन चलने को हुई , तो वह सीट पर बेहोश हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची तथा उसने बेहोशी की हालत में यात्री को ऋषिकेश अस्पताल पहुंचाया इलाज के बाद आज सुबह वह होश में आया जिसने अपने अपना नाम मनोज बताया कि एक किशन नाम के आदमी ने मुझे चाय व बिस्किट लाकर दिया था जिसे मैने पिया तो मुझे अभी अस्पताल में होश आया मेरा सभी सामान पैसे आदि उसने चोरी कर लिया गया।
पीडित की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी देहरादून त्रिवेन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में टीम गठित ने
पीडित द्वारा बताये गये हुलिये व सीसीटीवी कैमरे में की गयी अभियुक्त पहचान की मदद से मुखबिर की सूचना पर जीआऱपी व आरपीएफ द्वारा सामूहिक टीम बनाकर किये गये प्रयास से दिनांक बीते रोज इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को रेलवे स्टेशन डोईवाला पर गिरफ्तार किया पकड़े गए अभियुक्त की पहचान किशन पुत्र गंगा राम उम्र- 52 वर्ष निवासी हाजीपुर थाना- कटरा पोस्ट- तिलहर जनपद- शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश वर्तमान पता- लखनऊ मोहल्ला दुबगा हरदोई रोड को गिरफ्तार किया पूछताछ में जीआरपी को उसके कब्जे से चोरी हुए 1000 रुपये, बैग जिसमें आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड,एक बिस्कुट की थैली जिसमें चार बिस्कुट व एक दवाई का पत्ता जिस पर Alprazoiam Tablets IP 0.50 MG Anxiless-0.50 Windlas लिखा है। TABLE में पत्ते पर 5 गोलियां नारंगी रंग की है। बरामद हुई।।
पूछताछ में उसने बताया कि वह जहर खुरानी का अभ्यस्त अपराधी है जिसका एक साथी हुकम सिंह निवासी- मुरादाबाद उम्र 52 वर्ष गाजियाबाद जेल में चोरी के मुकदमे में बन्द है। इसी मुकदमे में अभि0 किशन उपरोक्त कुछ महीने पहले जमानत पर गाजियाबाद जेल से बाहर आया है ।
अभि0 नशे की गोली (Alprazoiam Tablets) को पानी में भिगोकर पतलाकर क्रीम लगे बिस्किटो के बीच में क्रीम के साथ चिपका देता है जिससे यात्री को पता नहीं चलता बेहद मिलनसार भाषा में यात्री से बात कर अपना सामान सीट पर छोडकर यात्री को विश्वास में लेकर बाहर से चाय लाता है तथा अपने पास से नशे के बिस्किट विश्वास में लेकर यात्री को देता है, जिससे यात्री धीरे-धीरे नशे की हालत में बढते-बढते बेहोश हो जाता है और यह उसका सामान चोरी कर ले जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उधमसिंह नगर) पंतनगर एयरपोर्ट को मिली 525 एकड़ भूमि. जल्द होगा एयरपोर्ट का विस्तार ।।

जीआरपी ने जब जांच की तो उसके ऊपर विभिन्न शहरों में अनेक मुकदमे कोतवाली में दर्ज हुए हैं
1-मु0अ0सं0-285/23 धारा- 08/22 एनडीपीएस एक्ट थाना- ।जीआरपी गाजियाबाद ।
2-मु0अ0सं0-168/23 धारा- 380/411 आईपीसी थाना- जीआरपी गाजियाबाद ।
3-मु0अ0सं0-252/23 धारा- 379/411 आईपीसी थाना- जीआरपी गाजियाबाद ।
4-मु0अ0सं0-05/13 धारा- 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना काठगोदाम नैनीताल ।
5- मु0अ0सं0-42/11 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जीआऱपी चारबाग लखनऊ ।
6- मु0अ0सं0-595/10 धारा- 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ ।
7- मु0अ0सं0-593/10 धारा- 41/411 आईपीसी थाना जीआऱपी चारबाग लखनऊ ।
8-मु0अ0सं0-362/10 धारा- 328/379/411 आईपीसी थाना जीआऱपी चारबाग लखनऊ ।
9-मु0अ0सं0-50/10 धारा- 328/379/411 आईपीसी थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ ।
10- मु0अ0सं0-203/05 धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना प्रेमनगर बरेली ।
नोट- साथी अभियुक्त हुकम सिंह के ऊपर 07 मुकदमें प्रचलित है ।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड) कोहरे ने ली दो युवकों की जान, एक घायल गंभीर।।

टीम का विवरण
1-उ0नि0 प्रवीना सिदोला ( थाना जीआरपी देहरादून )
2-अ0उ0नि0 जगत यादव( चौकी जीआऱपी ऋषिकेश)
3-हेड कानि0 सुरेश मीणा ( थाना जीआऱपी देहरादून )
4- हेड कानि0 धर्म सिंह ( थाना जीआरपी देहरादून )
5- कानि0 रितेश ( आरपीएफ पोस्ट ऋषिकेश )
6- म0कानि0 पूजा (आऱपीएफ पोस्ट ऋषिकेश )

Ad
To Top