Uttarakhand city news उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 613 लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए दोबारा से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए नोटिस जारी किया है। 6 मार्च को जारी इस प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थी 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं जो अभ्यर्थी पहले असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे उनके पास दोबारा से आवेदन करने का सुनहरा मौका है। आवेदन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 6 मार्च 2025 से खुली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 (रात 11:59 बजे तक) निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 613 लेक्चरर पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 550 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं और 63 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।।




