उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) विकास भवन से कुछ दूर आंगनवाड़ी केन्द्र में लटके मिले ताले, औचक पहुंचे CDO, मचा हडकंप।।

Uttarakhand city news

विकास भवन स्थित बाल विकास विभाग से महज 500 मी० दूर डांग गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में लटके मिले ताले

शिकायत मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने डांग गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण l

उत्तरकाशी

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) भारतीय वन सेवा के यह अधिकारी की हुई पदोन्नति।।

आज विकास भवन निकट डांग गांव में मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर मौजूद धूप में बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री से केन्द्र का ताला खुलवाया l निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र में स्टोक रजिस्ट्रर व उपस्थित रजिस्ट्रर में किसी भी बच्चे की उपस्थिति दर्ज नहीं पायी l वहीं पिछले दो माह से कुकड फूड तैयार नहीं पाया गया l प्रथम दृष्टया क्षेत्र की सुपरवाइजर रीना भण्डारी की आंगनबाड़ी केंद्र में अव्यवस्थाओं को लेकर घोर लापरवाही देखने को मिली l

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)अंकिता मामले मे अपनी ढपली अपना राग अलाप रही है कांग्रेस:चौहान

इस दौरान उन्होंने जिला बाल विकास अधिकारी यशोदा बिष्ट को सख्ती से निर्देशित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र में स्थापित व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये l उन्होंने अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश भी दिये l

Ad Ad
To Top