उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(अल्मोड़ा) बेस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड न होने पर कर दिया सोशल मीडिया में लाइव,डीएम ने लिया संज्ञान ।।

अल्मोड़ा,

सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायत का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान।

बीते दिनों केली उत्तराखंड (kelly Uttrakhand) नाम से संचालित फेसबुक पेज पर प्रसारित वीडियो का जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने संज्ञान लिया है। इस पोस्ट में फेसबुक संचालक ने उनकी पत्नी का अल्ट्रासाउंड बेस अस्पताल में नहीं होने की शिकायत की थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि जब वे अल्ट्रासाउंड कराने बेस अस्पताल पहुंचे तो वहां पर अल्ट्रासाउंड स्टाफ उपलब्ध नहीं था। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए जिला अस्पताल तथा बेस अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को ऐसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने प्रिंसिपल राजकीय मेडिकल कॉलेज सीपी भैंसोड़ा से इस संबंध में जानकारी ली, तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त दिनांक को अल्ट्रासाउंड करने वाला डॉक्टर (रेडियोलॉजिस्ट) अवकाश पर था।
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल तथा बेस अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि यदि भविष्य में ऐसा कोई तात्कालिक प्रकरण आता है तो आपसी समन्वय से संबंधित मरीज को तत्काल उपचारित किया जाए। यदि किसी अस्पताल में किसी कारण से सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही तो दोनों अस्पताल प्रबंधन एक इकाई के रूप में कार्य करते हुए आपसी समन्वय के साथ संबंधित मरीज को उपलब्ध सुविधा का लाभ दें।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) बदलेगा मौसम,बढ़ेगी ठंड, जाने मौसम की जानकारी ।

जिला प्रशासन ने आम जन से अभी अपील की है, कि अल्मोड़ा मुख्यालय में दो बड़े अस्पताल संचालित हैं, जो जनता के बेहतर उपचार के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि यदि एक अस्पताल में कोई सुविधा किसी कारण से उपलब्ध नहीं हो पा रही तो दूसरे अस्पताल में जाकर इलाज कराया जा सकता है, इसके लिए दोनों अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है। चूंकि दोनों अस्पताल एक दूसरे के निकट ही स्थित हैं, इसलिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में जाने को रेफरल कहना उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग जनता के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Ad Ad
To Top