उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) नैनीताल दुग्ध संघ की एजीएम में दिखेगा प्रधानमंत्री मोदी का लाइव प्रसारण — लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’


एजीएम में दिखेगा प्रधानमंत्री मोदी का लाइव प्रसारण — लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’

हल्द्वानी में दुग्ध संघ की वार्षिक आमसभा के दौरान होगा सीधा प्रसारण, किसानों से करेंगे प्रधानमंत्री सीधा संवाद

हल्द्वानी। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा शनिवार, 11 अक्टूबर को हल्द्वानी के संकल्प बैंक्विट हॉल में आयोजित 75वें वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन (एजीएम) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की जाने वाली ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) दिखाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री देशभर के किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे।

नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि एजीएम में उपस्थित किसान और सदस्य प्रधानमंत्री की इस ऐतिहासिक घोषणा के साक्षी बनेंगे। उन्होंने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि देश की कृषि के लिए लाई जा रही इतनी महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ हम अपने वार्षिक अधिवेशन के दौरान देख सकेंगे। इससे किसानों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ और प्रेरणा दोनों मिलेंगी।”

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)घर में मिला पटाखों का जखीरा, एक गिरफ्तार ।।

100 पिछड़े कृषि जिलों की तस्वीर बदलेगी योजना

यह योजना 16 जुलाई 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत की गई थी। इसका उद्देश्य देश के 100 सबसे कम प्रदर्शन करने वाले कृषि जिलों की तस्वीर बदलना है। पहले चरण में इसे इन्हीं 100 जिलों में लागू किया जाएगा, जिनमें नैनीताल जिला भी शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती (11 अक्टूबर) के अवसर पर दिल्ली स्थित पूसा संस्थान से इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री डीप सी फिशिंग नीति की शुरुआत करेंगे तथा पशुपालन, मत्स्य और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़ी 3,000 करोड़ रुपये की 56 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)कक्षा 9 से 12 तक के प्रश्नपत्रों का डिज़ाइन और ब्लू प्रिन्ट तैयार. हुई कार्यशाला ।।

24,000 करोड़ की महायोजना

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ का लक्ष्य 2030-31 तक दलहन की खेती का क्षेत्रफल 27.5 मिलियन हेक्टेयर से बढ़ाकर 31 मिलियन हेक्टेयर करना है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों से दालों की प्रत्यक्ष खरीद भी करेगी।

11 मंत्रालयों की योजनाओं का एकीकरण

‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ एक “महा-योजना” है, जिसमें 11 मंत्रालयों की 36 केंद्रीय योजनाओं को एक ही मंच पर जोड़ा गया है ताकि किसानों को समग्र रूप से लाभ मिल सके। योजना की अवधि छह वर्ष और वार्षिक बजट 24,000 करोड़ रुपये रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अवैध कांजल . काठ की लकड़ी बरामद, दो गिरफ्तार।।

किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

एजीएम के दौरान आयोजित इस लाइव प्रसारण में बड़ी संख्या में किसान, दुग्ध उत्पादक, संघ के सदस्य, वैज्ञानिक और अधिकारी भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को नई नीतियों और योजनाओं की जानकारी सीधे प्रधानमंत्री से दिलाना है।



हल्द्वानी के संकल्प बैंक्विट हॉल में नैनीताल दुग्ध संघ की 75वीं एजीएम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण देखा जाएगा, जिसमें वे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ का शुभारंभ करेंगे।


Ad Ad
To Top