चम्पावत
राष्ट्र के वीर सपूत अग्निवीर दीपक सिंह को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई
देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीद अग्निवीर दीपक सिंह, पुत्र श्री शिवराज सिंह बोरा, निवासी मल्ली खरही, पोस्ट भिंगराड़ा, तहसील पाटी (चंपावत) की अंतिम यात्रा आज कुशीला ताल घाट, खरही में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ संपन्न हुई।
अंतिम विदाई के दौरान पूरा क्षेत्र शोकाकुल रहा। बड़ी संख्या में ग्रामीणजन अश्रुपूरित नेत्रों से अपने वीर सपूत को अंतिम प्रणाम करते हुए राष्ट्र के प्रति उनके अद्वितीय समर्पण और साहस को नमन कर रहे थे।
इस दौरान विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी,सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी श्री केदार सिंह बृजवाल, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल महरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य, सीओ शिवराज सिंह राणा सहित बड़ी संख्या में मौजूद सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद की अमर वीरता को सलाम किया।




