लालकुआं-: नागर निकाय निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत नगर पंचायत लालकुआँ में दिनांक 30.12.2024 को सदस्य पद हेतु 04 उम्मीदवारों द्वारा कुल 04 फॉर्म लिये गये।
इस प्रकार आज दिनांक 30.12.2024 तक अध्यक्ष पद हेतु 15 उम्मीदवारों द्वारा कुल 21 फार्म एवं सदस्य पद हेतु 48 उम्मीदवारों द्वारा कुल 71 फार्म लिये गये है।
आज दिनांक: 30.12.2024 तक तहसील लालकुआँ में नगर पंचायत
लालकुआँ के अध्यक्ष पद हेतु 07 नामांकन पत्र श्री माजीद अली निवासी वार्ड नं० 1, श्री सुरेन्द्र सिंह लोटनी निवासी वार्ड नं0 1, श्री प्रेमनाथ पंडित निवासी वार्ड नं0 1. श्रीमती साजिया मौर्या निवासी रेलवे बाजार, श्रीमती राजलक्ष्मी निवासी अम्बेडकर नगर, श्रीमती अस्मिता मिश्रा निवासी वार्ड नं0 3 एवं श्री कमलेश कुमार यादव निवासी वार्ड नं0 6 द्वारा तथा सदस्य पद हेतु वार्ड नं0 1 से मन्जू देवी, नेहा व शीबू, एवं वार्ड नं0 2 से मीना रावत, धन सिंह, वार्ड नं0 3 से श्री योगेश उपाध्याय, सचिन कुमार, वार्ड नं0 4 से श्रीमती शबनम, प्रीति, रीता गिरी, कुमारी जैनब, सीमा यादव व श्वेता उर्फ पुनीता, वार्ड नं0 5 से श्रीमती भारती, अफसार हुसैन, राजकुमार सेतिया, सुरेश शाह, दीपक बत्रा व अजय कुमार, वार्ड नं0 6 से निशा जोशी व दीपा हेमन्त पाण्डे तथा वार्ड नं0 7 से श्री भुवन चन्द्र पाण्डे, ओमपाल कश्यप, रवि कटियार, दिनेश कुमार व अनुज शर्मा द्वारा नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को जमा किया गया है।
रिर्टनिंग ऑफिसर,
नागर निकाय निर्वाचन 2024
नगर पंचायत लालकुओं/ उपजिलाधिकारी (न्यायिक) हल्द्वानी।