उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (नैनीताल) ग्राम बजोंन में भूस्खलन से प्रभावित तीन परिवारों की भूमि का हुआ चयन ।।

नैनीताल

गत मानसून काल में जनपद के तहसील नैनीताल के ग्राम बजोंन में भूस्खलन के चपेट में आने से तीन ग्रामीण परिवारों के घरों को खतरा हो जाने के कारण इन परिवारों को अन्यत्र रखा गया था, जिला प्रशासन द्वारा इन तीनों परिवारों के विस्थापन के संबंध में कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी नैनीताल द्वारा तीनों परिवारों के विस्थापन हेतु भूमि का चयन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई।
इस संबंध में तत्काल विस्थापन की कार्यवाही हेतु जिला अधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शैलेंद्र नेगी के नेतृत्व में जिला स्तरीय सत्यापन टीम द्वारा ग्राम बजोंन पहुंचकर चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया ताकि तीनों परिवारों का स्थाई विस्थापन हो सके।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ ही तीनों प्रभावित परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा चयनित भूमि पसंद आई।
इस संबंध में अपर जिलाधिकारी श्री नेगी ने अवगत कराया की चयनित भूमि के संबंध में शीघ्र ही रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी नैनीताल नवाजिश खलिक, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार, सिंचाई विभाग के डीके सिंह, भूवैज्ञानिक कामिनी सहित राजस्व की टीम व ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रभावित परिवार आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top