उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(लालकुआं) विपरीत दिशा से बाइक सवार को बचाने के दौरान कार हादसा. दो घायल ।।

Uttarakhand City news लालकुआं : कालाढूंगी से किच्छा जा रही कार बाइक सवार को बचाने के दौरान गोवंश से जा टकराई और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी इस घटना में एक महिला और पुरुष घायल हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची 108 ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा।
सोमवार को दोपहर हुए एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना में घायल युवक ने बताया कि वह कालाढूंगी से कार संख्या uK04 L : 6644 से किच्छा जा रहे थे तभी डिपो नंबर चार के समीप विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवारों को बचाने के दौरान आगे से गोवंश के आने के चलते अनियंत्रित होकर कार सहित खाई में जा गिरे जिससे कार में बैठी महिला और युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि इस घटना में गोवंश भी गंभीर रूप से टकराकर खाई में जा गिरा मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत कार से घायलों को बाहर निकाला और 108 की मदद से हल्द्वानी को भेजा ।।

Ad Ad
To Top