उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(लालकुआं) सुरुचि गैस सर्विस की घर-घर एलपीजी योजना.आप जीत सकते हैं स्कूटी.और भी बंपर पुरस्कार,योजना लागू ।।।

Uttarakhand city news Lal Kuan यदि आपको सुरुचि इंडियन गैस सर्विस से बड़ा पुरस्कार हासिल करना है तो उनकी सुविधा का आपको लाभ लेना पड़ेगा इसके लिए सुरुचि इंडेन गैस सर्विस ने बंपर पुरस्कार योजना प्रारंभ की है।
इंडेन ऑयल एलपीजी ने “हर घर तिरंगा” की तर्ज पर “हर घर एलपीजी” अभियान की शुरुआत करते हुए उपभोक्ताओं के लिए विशेष इनामी योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक घरों तक एलपीजी गैस पहुंचाना और महिलाओं को धुएं से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों से बचाना है।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड)दो बाइकों की भिड़ंत,पूर्व सभासद के बेटे की मौत।।

इंडेन ईनामी योजना के तहत 15 अगस्त से 14 नवंबर तक गैस के नए कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को एक लाइटर मुफ्त दिया जाएगा। इसके अलावा योजना में शामिल 48 उपभोक्ताओं को लकी ड्रा के जरिए आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। भाग्यशाली प्रथम विजेता को इलेक्ट्रिक स्कूटी, द्वितीय विजेता को एलईडी टीवी और तृतीय विजेता को वॉशिंग मशीन समेत कुल 48 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)एमएसएमई क्षेत्र उत्तराखण्ड के विकास का प्रमुख इंजन — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

इंडेन ऑयल नैनीताल/पिथौरागढ़ के विक्रय अधिकारी रजत जोशी ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में जहां एलपीजी का उपयोग बढ़ा है, वहीं पर्वतीय इलाकों में आज भी कई महिलाएं लकड़ी से चूल्हा जलाती हैं, जिससे पर्यावरण को नुकसान और स्वास्थ्य को खतरा होता है। एलपीजी अपनाने से महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार होगा और गैस वितरकों को भी रोजगार में बढ़ोतरी मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(काशीपुर) मेडिकल स्टोर से 1955 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद ।।।

कार्यक्रम में सुरुचि इंडेन गैस सर्विस के मैनेजर जीवन सिंह, राधा इंडेन गैस के मैनेजर नरेंद्र मनराल, कश्टीज़ इंडेन गैस एजेंसी के खष्टी पांडेय, राजकिरण इंडेन गैस के प्रदीप, नयाल इंडेन गैस के रोहित नयाल समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad
To Top