उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(लालकुआं) प्रॉपर्टी डीलर आत्महत्या मामला, महिला पटवारी पर मुकदमा दर्ज. रामनगर में ली गई हिरासत में ,धरना खत्म ।।

प्रॉपर्टी डीलर की आत्महत्या से मचा हड़कंप, पटवारी पर मुकदमा दर्ज. रामनगर मे हुई गिरफ्तारी ।

लालकुआं। हल्दुचौड़ के प्रॉपर्टी डीलर व समाजसेवी महेश जोशी की संदिग्ध हालातों में आत्महत्या से क्षेत्र में शोक और आक्रोश फैल गया। जेब से मिले सुसाइड नोट में पटवारी का नाम सामने आने पर ग्रामीणों ने शव को कोतवाली गेट पर रखकर तीन घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) अस्पताल में बच्चे की मौत का मामला सीएम धामी ने तीन डॉक्टर सहित छह कर्मचारियों पर की बड़ी कार्रवाई ।।

गुस्साए लोगों की मांग पर पुलिस ने पटवारी पूजा रानी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया और रामनगर कोतवाली से चल रही वीडियो कॉलिंग पूछताछ ग्रामीणों को दिखाई। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, एसडीएम रेखा कोहली, तहसीलदार मनीषा बिष्ट व सीओ दीपशिखा अग्रवाल को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड की हसीन वादियों में बॉलीवुड, बनेगी यहां मूवी ।।

धरने में कनिष्ठ प्रमुख कमल भंडारी, ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी, इंदर सिंह बिष्ट, रमेश जोशी, मुकेश दुमका, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी व वरिष्ठ समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि सिस्टम की सुस्ती लोगों की जान ले रही है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Ad
To Top