उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)लालकुआं प्रयागराज ट्रेन को यह मिलने जा रही है सुविधा यात्रीगण कृपया ध्यान दें ।।

Ad

Uttarakhand city news Lalkuan -:रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04117/04118 प्रयागराज जं.-लालकुआँ-प्रयागराज

जं. विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाये जायेंगे। स्थाई कोच लगाये जाने के
फलस्वरूप इस गाड़ी की रेक संरचना में परिवर्तन किया जायेगा।
फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में 03 जुलाई, 2025 से प्रयागराज जं. से तथा 04 जुलाई, 2025 से लालकुआँ
से जनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित
तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18
कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी।।

To Top