उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(लालकुआं) नगर पंचायत लालकुआं अध्यक्ष पद चुनाव में महानुभावों के बिगड़ गए समीकरण, दूसरी बार हुई महिला सीट।।

Uttarakhand City news Lalkua -: (OP.Agnihotri) लालकुआं नगर पंचायत से सामान्य सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को तगड़ा झटका लगा है अब लालकुआं नगर पंचायत चुनाव को लेकर सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए सभी लोगों के समीकरण बिगड़ गए हैं शनिवार को नगर निकाय

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) शीतकालीन दर्शन यात्रा की अभिनव पहल का तीर्थ पुरोहितों,महा पंचायत सदस्यों ने सीएम धामी का जताया आभार, की मुलाकात।।

चुनाव में शहरो के अध्यक्ष पद को लेकर शासन ने उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगरपालिका अधिनियम, 1916) (अनुकूलन एवं उपान्तरण आदेश, 2002) अनुकूलन एवं उपान्तरण आदेश,

(लालकुआं सीट)अन्य पिछड़ी जाति महिला उम्मीदवार इस बार मैदान में

2007 की धारा 9क की उपधारा (5) सपठित उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगरपालिका अधिनियम, 1916) (संशोधन) अधिनियम, 2024 उत्तराखण्ड नगरपालिका/नगर पंचायत

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)स्प्रिंग एंड रिवर रिजूविनेशन अथॉरिटी की अहम बैठक।।

(स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली, 2024 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये श्री राज्यपाल, उत्तराखण्ड राज्य की नगर पंचायतों में सामान्य निर्वाचन, 2024 हेतु अध्यक्ष पदों का आरक्षण एवं आवंटन निम्नवत घोषित किया है। अब लाल कुआं नगर पंचायत में पिछले कई सालों से तैयारी कर रहे अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को तगड़ा झटका लगा है तथा शासन ने आज अन्य पिछड़ी जाति महिला यानी ओबीसी के लिए यह सीट अध्यक्ष पद हेतु निर्धारित की है।

Ad
To Top