लालकुआं -: नगर निकाय चुनाव की बयार अब धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है जनसंपर्क अभियान और पुराने नए लोगों के मिलने जुलने के दौर के बीच अब नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अस्मिता को अब लालकुआं नगर में बहु नहीं बेटी के रूप में प्यार मिलना प्रारंभ हो गया है।
खुद जनसंपर्क अभियान के बीच डॉक्टर अस्मिता ने कहा कि लोगों के स्नेह के साथ अधिक से अधिक लोग उनके साथ जुड़ने लगे हैं उनकी पहली प्राथमिकता सतही तौर पर लीक से हटकर विकास करने की होगी। आज वे कांग्रेस जनों की मौजूदगी के बीच वार्ड नंबर 2 गांधीनगर में पहुंची तथा उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान की शुरुआत मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद की। वे कहती हैं वे जहां-जहां गई उनके उनको लोगों ने पूरी शिद्दत से सुना और उनको अपना समर्थन दिया।