उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(लालकुआं) विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने VB-GRAM G Act, को लेकर दिया बयान ।।

लालकुआं।
स्थानीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू VB-GRAM G Act, 2025 ग्रामीण रोजगार और आजीविका के क्षेत्र में नया अध्याय साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों को 125 दिन का गारंटीड रोजगार मिलेगा, जो MGNREGA की जगह लेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)मौसम का मिज़ाज बदला, ऊँचाई वाले इलाकों में हिमपात जारी, झमाझम बरसात भी ।।


डॉ. बिष्ट ने कहा कि नई योजना रोजगार को टिकाऊ परिसंपत्तियों, जल संरक्षण, ग्रामीण बुनियादी ढांचे और आपदा प्रबंधन से जोड़ती है तथा तकनीक आधारित पारदर्शिता, समयबद्ध मजदूरी भुगतान और सख्त निगरानी के प्रावधानों से भ्रष्टाचार पर प्रभावी रोक लगेगी। विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों की उन्होंने निंदा की।
यह बातें उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता डॉ. राजकुमार सेतिया के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, लक्ष्मण सिंह खाती, विनोद श्रीवास्तव, दीपक जोशी, धन सिंह बिष्ट व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad Ad
To Top