Uttarakhand City news Lalkuan
लालकुआं में लगेगा विशेष कैंप, ई-श्रम कार्ड बनवाने का सुनहरा अवसर
लालकुआं। नगर पंचायत प्रांगण में दिनांक 6 सितंबर से 10 सितंबर तक लगातार ई-श्रम कार्ड पंजीकरण हेतु विशेष कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान सभी श्रम कार्ड धारक अपने आधार कार्ड के साथ पहुंचकर ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।
विशेष रूप से उन युवा साथियों के लिए यह बड़ा अवसर है, जो डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत हैं — चाहे वे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, जोमैटो या अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़े हों। ऐसे सभी युवा प्लेटफ़ॉर्म वर्कर की श्रेणी में पंजीकरण कराकर अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड और पैन कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।
जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने बताया कि इस प्रकार के प्रयास आगे भी लगातार जारी रहेंगे, जिससे अधिक से अधिक श्रमिकों और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके।
 
 
 
 
 
 


 
											 
																								
 
						 
						 
						


 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									