उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(लालकुआं) जीएसटी घटी, आंचल दूध के दाम भी घटे ।

नैनीताल दुग्ध संघ ने घटाए दुग्ध उत्पादों के दाम
हल्द्वानी-:

जीएसटी दर कम होने के बाद उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
दुग्ध उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने अपने प्रमुख दुग्ध उत्पादों की कीमतों में कटौती की है। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि का कहना है कि जीएसटी दर में कमी आने के बाद यह निर्णय उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) महिला और बच्चों के लिए अब यह कार्यक्रम ।।

नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। कटौती के बाद विभिन्न उत्पादों पर 5 से 20 रुपये तक की राहत मिलेगी।

नई दरें इस प्रकार हैं:

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) बालिका शिक्षा. हुई एतिहासिक पहल।।

आँचल मक्खन 15 ग्राम की टिक्की अब ₹10 में (पहले ₹15)।

आँचल मक्खन 100 ग्राम ₹55 में (पहले ₹58)।

आँचल मक्खन 500 ग्राम ₹275 में (पहले ₹285)।

आँचल घी 1 लीटर ₹610 में (पहले ₹630)।

आँचल घी 500 मि.ली. ₹310 में (पहले ₹320)।

आँचल घी 200 ग्राम ₹125 में (पहले ₹130)।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) विकास कार्य की गुणवत्ता पर गिरी गाज,DM ने ग्राम प्रधान को किया निलंबित

आँचल पनीर 180 ग्राम ₹77 में (पहले ₹80)।

आँचल पनीर 1 किलो ₹385 में (पहले ₹400)।

आँचल पनीर 5 किलो पैक ₹1530 में (पहले ₹1600)।

संघ प्रशासन ने बताया कि इस निर्णय से उपभोक्ताओं को सीधे लाभ होगा और आँचल उत्पाद और अधिक प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्ध हो सकेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top