उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(लालकआं) सीएम धामी का रेलवे को मिला लालकुआं का कार्यक्रम,करेंगे लालकुआं बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ ।।

Uttarakhand City news com lalakua सोमवार से चलने वाली नवीन लालकुआं बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अधिकृत कार्यक्रम रेलवे को प्राप्त हो गया है।
सोमवार 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लाल कुआं से बांद्रा टर्मिनस के मध्य नई गाड़ी संख्या 55 544 को सुबह 7:45 पर हरी झंडी दिखाएंगे जिसके लिए रेलवे ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं तथा प्लेटफार्म नंबर एक पर पंडाल लगाकर वहां से गाड़ी का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 7:15 पर पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सांसद अजय भट्ट के साथ लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे इसके बाद सूक्ष्म कार्यक्रम के साथ इस ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले।।

देखें पूरा टाइम टेबल

22544/22543 लालकुआँ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का नियमित संचलन लालकुआँ से 21 अक्टूबर, 2024 से प्रत्येक सोमवार को तथा बान्द्रा टर्मिनस से 22 अक्टूबर, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को निम्नवत किया जायेगा।
22544 लालकुआँ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 21 अक्टूबर, 2024 से प्रत्येक सोमवार को लालकुआँ से 07.45 बजे प्रस्थान कर रुद्रपुर सिटी से 08.30 बजे, रामपुर से 09.22 बजे, मुरादाबाद से 10.02 बजे, अमरोहा से 10.33 बजे, हापुड़ से 11.36 बजे, गाजियाबाद से 12.42 बजे, हजरत निजामुद्दीन से 13.50 बजे, मथुरा जं. से 16.00 बजे, भरतपुर से 16.25 बजे, सवाई माधोपुर से 18.15 बजे, कोटा से 19.40 बजे, रतलाम से 23.35 बजे, दूसरे दिन वडोदरा से 03.08 बजे, सूरत से 04.55 बजे, वापी से 06.01 बजे तथा बोरीवली से 07.32 बजे छूटकर बान्द्रा टर्मिनस 08.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 22543 बान्द्रा टर्मिनस-लालकुआँ एक्सप्रेस 22 अक्टूबर, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.26 बजे, वापी से 13.02 बजे, सूरत से 14.24 बजे, वडोदरा से 16.11 बजे, रतलाम से 21.15 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.35 बजे, सवाई माधोपुर से 01.45 बजे, भरतपुर से 04.10 बजे, मथुरा जं. से 05.05 बजे, हजरत निजामुद्दीन से 07.45 बजे, गाजियाबाद से 08.32 बजे, हापुड़ से 09.13 बजे, अमरोहा से 10.11 बजे, मुरादाबाद से 11.11 बजे, रामपुर से 11.45 बजे तथा रुद्रपुर सिटी से 12.28 बजे छूटकर लालकुआँ 13.15 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा शयनयान श्रेणी के 06 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

Ad
To Top