लालकुआँ–बेंगलुरू ट्रेन को नियमित कराने की मांग तेज, सांसद अजय भट्ट ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
लालकुआँ।
नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने लालकुआँ से बेंगलुरू के लिए संचालित की जा रही 05074 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को नियमित एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में चलाने की जोरदार मांग की है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजा है।
सांसद अजय भट्ट ने पत्र में उल्लेख किया है कि लालकुआँ जंक्शन से प्रत्येक शनिवार सायं 5:45 बजे रवाना होने वाली 05074 लालकुआँ–बेंगलुरू साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन फिलहाल केवल विशेष सीजन में ही चलाई जाती है और शेष समय इसे रद्द कर दिया जाता है। इससे यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ती है।
उन्होंने बताया कि लालकुआँ, काठगोदाम, हल्द्वानी एवं आसपास के क्षेत्रों से दक्षिण भारत, विशेषकर बेंगलुरू की ओर बड़ी संख्या में यात्री नियमित रूप से यात्रा करते हैं। इस ट्रेन का पिछला वाणिज्यिक (कमर्शियल) रिकॉर्ड भी अत्यंत संतोषजनक रहा है, जो यह दर्शाता है कि इस रूट पर यात्रियों की स्थायी और पर्याप्त संख्या मौजूद है।
सांसद ने कहा कि ट्रेन के नियमित न होने के कारण यात्रियों को या तो अत्यधिक किराया देकर अन्य ट्रेनों से सफर करना पड़ता है या फिर लंबा और असुविधाजनक मार्ग अपनाना पड़ता है। यदि इस ट्रेन को नियमित कर दिया जाता है, तो इससे न केवल स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
श्री भट्ट ने रेल मंत्री से जनहित को ध्यान में रखते हुए 05074 लालकुआँ–बेंगलुरू साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को नियमित एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में संचालित करने का आग्रह किया है




