Uttarakhand city news रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-कोंडापल्ली खण्ड पर स्थित महबूबाबाद स्टेशन पर तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में प्री नान इंटरलाक एवं नान इंटरलाक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन तथा ठहराव का स्थगन निम्नवत रहेगा।
निरस्तीकरण-
- गोरखपुर से 22, 23 एवं 25 मई, 2025 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-तिरूवनंतपुरम उत्तर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- तिरूवनंतपुरम उत्तर से 25, 27 एवं 28 मई, 2025 को चलने वाली 12512 तिरूवनंतपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन- - एरणाकुलम् से 23 मई, 2025 को चलने वाली 12522 एरणाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एरणाकुलम्-काटपाडी-पेरम्बूर-गूडूर-विजयवाड़ा-वरंगल-बल्हारशाह के स्थान पर परिवर्तित मार्ग तेनाली जं.-गुंटूर-पागडिपल्ली-सिकन्दराबाद के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव विजयवाड़ा, खम्मम एवं वरंगल स्टेशनों पर नही रहेगा।
ठहराव का स्थगन - पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नै सेंट्रल) से 27 मई, 2025 को चलने वाली 16093 पुरट्चि तलैवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नै सेंट्रल)-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का महबूबाबाद स्टेशन पर ठहराव नही रहेगा।
- कान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलुरू) से 27 मई, 2025 को चलने वाली 05073 कान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलुरू)-लालकुआं विशेष गाड़ी का महबूबाबाद स्टेशन पर ठहराव नही रहेगा।
