उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) लालकुआं बनारस सिटी एक्सप्रेस ट्रेन को मिला नया स्टॉपेज, इस स्टेशन पर रुकेगी 5 मिनट ।।

Ad

Uttarakhand city news.com lalkuan रेल यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने लालकुआं से बनारस सिटी रेलवे स्टेशन तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को अग्रिम आदेशों तक पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया है 05030 लालकुआं बनारस सिटी एक्सप्रेस ट्रेन अब दोपहर 2:10 पर पूरनपुर पहुंचकर दोपहर 2:15 पर यह पूरनपुर रेलवे स्टेशन से 25 मई से रवाना होगी जबकि 05029 बनारस सिटी लालकुआं एक्सप्रेस दिन में 3:45 पर पूरनपुर पहुंचकर 3:50 पर पूरनपुर रेलवे स्टेशन से 26 मई से छूटेगी रेलवे ने इसके अलावा 040 50 नई दिल्ली ऐशबाग एक्सप्रेस ट्रेन को भी सुबह 6:30 पर स्टॉपेज दिया है जबकि यह ट्रेन पूरनपुर से 6:35 पर दिल्ली के लिए रवाना होगी वहीं 04049 ऐशबाग दिल्ली एक्सप्रेस रात्रि 11:50 से चलकर 23: 55 मिनट पर 26 मई से पूरनपुर में रुकेगी इससे यहां के यात्रियों को बड़ा लाभ होगा ।।

To Top