गांव परिवेश

बड़ी खबर(लालकुआं) हाथी के बच्चे रेलिंग को नही कर सके पार, हाथी कॉरिडोर के समीप रेल पटरी पर हो सकता था हादसा, हाथियों को अपने हाथी कॉरिडोर का इंतजार[देखें वीडियो]

लालकुआं। Uttarakhand city news हाथी कॉरिडोर की अड़चन बने इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के तेल डिपो के समीप एक बार फिर तराई केंद्रीय वन विभाग से हाथियों का एक झुंड अपने परिवार सहित बरेली हल्द्वानी राजमार्ग 109 पर आ पहुंचा तथा आधे घंटे तक अपने बच्चों के साथ हाथियों के झुंड ने राष्ट्रीय राजमार्ग का आवागमन बाधित कर दिया जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाया जो तेजी के साथ वायरल हो गया इस बीच सड़क पर बनी राष्ट्रीय राजमार्ग की रेलिंग को पारकर हाथी दूसरी तरफ भी पहुंचे तथा साथ में हाथी के बच्चे होने के चलते बच्चे रेलिंग को पार नहीं कर सके तथा रेल पटरी और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के तेल डिपो के तक नहीं पहुंच सके।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अवैध खनन भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई. पांच भंडारण केंद्र पर हुई कार्रवाई।।


अचानक हाथियों के झुंड के आने से वहां पर हड़कंप मच गया तथा दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गई। तथा कुछ समय तक हाथियों का झुंड सड़क पर रहा और बाद में वह जंगल को वापस चला गया। यदि हाथियों के झुंड में चल रहे बच्चे सड़क के बीच लगी रेलिंग को पार कर जाते तो वह रेल पटरी पार कर हाथी कॉरिडोर में अवरोध बन रहे इंडियन ऑयल डिपो तक पहुंच जाते इससे पूर्व उनको रेल पटरी पार करनी होती उस समय ट्रेनों के आवागमन का समय था तथा कोई हादसा भी हो सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)श्री बदरीनाथ - केदारनाथ धाम में बर्फबारी मौसम हुआ सर्द. देखें एक्सक्लूसिव विडियो।।


गौरतलब है कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने हाथी कॉरिडोर के लिए तो रास्ता छोड़ दिया लेकिन आज भी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का डिपो कॉरिडोर के रास्ते पर अवरोध बना हुआ है जिस पर अक्सर हाथियों के झुंड का मूवमेंट बना रहता है साथ ही बगल से निकल रही रेल पटरी भी हादसे का कारण बन सकती है इससे पूर्व भी इस क्षेत्र में हाथियों का मूवमेंट लगातार होता रहता है लेकिन हाथी कॉरिडोर के लिए अभी तक सरकार ने कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न,इन अहम मुद्दों पर लगी मुहर।।
Ad
To Top