लालकुआं अमृतसर और जनशताब्दी के और स्टॉपेज मियाद बढ़ी
Uttarakhand city news रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेलवे ने अमृतसर से संचालित दो एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालक को लेकर बड़ी अपडेट जारी की है उत्तर रेलवे द्वारा संचालित इन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव और आगे बढ़ा दिया गया है आ रही खबरों के अनुसार अमृतसर–लालकुआँ और अमृतसर–हरिद्वार एक्सप्रेस का ठहराव दिसंबर तक बढ़ा कर रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तराखण्ड आने-जाने वाले यात्रियों को विशेषकर पर्व-त्योहारों के दौरान उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल कि फिरोजपुर मंडल के ढंढारी कलां स्टेशन (DDL) पर उत्तराखण्ड से संचालित दो प्रमुख ट्रेनों का ठहराव अब दिसंबर 2025 तक आगे बढ़ा दिया है। अब 12054 अमृतसर हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस 30 दिसम्बर तथा 14616 अमृतसर लालकुआँ एक्सप्रेस 27 दिसम्बर तक दोनों फेरो की ओर से संचालन बढ़ा दिया है।।
 
 
 
 
 
 


 
											 
																								
 
						 
						 
						


 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									