उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(लालकुआं) जो कार्य जनप्रतिनिधि नहीं कर पाए पांच साल में. इस अधिकारी ने किया कार्य छह माह में, लोग दे रहे हैं बधाई ।।

लालकुआं-: (ओपी अग्निहोत्री) जो काम पांच वर्ष के कार्यकाल में जनप्रतिनिधि नहीं कर पाए वह काम नगर पंचायत के एक अधिकारी ने मात्र 6 महीने के अंतराल में कर दिया नगर पंचायत में एक ऐसी नजीर पेश की जिससे आने वाले समय में इस अधिकारी के टिप्स से अन्य नगर पालिकाएं इसको अपने यहां लागू करेंगी । दिसंबर 2023 में नगर पंचायत में अध्यक्षों का कार्यकाल खत्म होने के बाद यहां पर उपजिला अधिकारी को प्रशासक नियुक्त कर इसकी सारी

The pioneer जो कार्य जन प्रतिनिधि नहीं कर पाए वह कार्य किया EO राहुल सिंह ने.क्लिक कर खबर पढ़ें-

https://www.pioneeredge.in/states-first-mens-self-help-group-wins-praise-for-cleaning-up-nagar-panchayat/जिम्मेदारी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के ऊपर आ गई। लालकुआं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह के लगातार प्रयास के बाद पहली बार राज्य में पुरुषों ने गुलमोहर स्वयं सहायता समूह बनाकर नगर पंचायत लालकुआं के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है नगर पंचायत के प्रशासक परितोष वर्मा के दिशा निर्देशन एवं अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह की देखरेख में पांच सदस्यीय गुलमोहर टीम ने नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था घरों से कूड़े के संग्रहण एवं एकत्र कूड़े की छंटाई के बाद अब उसके विपणन की भी व्यवस्था कर आय के बड़े स्रोत अर्जित किए हैं 6 जून को गठित इस टीम ने सात वार्डों में डोर टू डोर कूड़े का संग्रह कर 1533 परिवारों तथा आइटीबीपी परिसर नगर पंचायत से लगे बंगाली कॉलोनी हाथी खाना क्षेत्र से कूड़ा एकत्र कर करीब 2700 घरों व्यापारिक प्रतिष्ठानों से गीले व सूखे कूड़े को एकत्र करने के बाद एमआरएफ केंद्र में लाकर उसकी छटाई व रीसाइकलिंग योग्य सामग्री को बिक्री के लिए एकत्र कर गीले कूड़े से जैविक खाद्य तैयार करना प्रारंभ कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)इस दिन श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की होगी घोषणा.


नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बताया है कि गुल मोहर समूह को इस कार्य के लिए उसका भुगतान किया जा रहा है समूह ने अकेले वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में जून माह से लेकर दिसंबर तक प्रति व्यक्ति 114722 रुपए की आय कि है अब नगर पंचायत की इस बड़ी उपलब्धि को देखते हुए भी अन्य निकाय के अधिकारी लालकुआं नगर पंचायत में आकर इस योजना को अपने यहां लागू करने के लिए अधिशासी अधिकारी से जानकारी हासिल कर रहे हैं।
ईओ राहुल कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत ने एक नया स्वरोजगार का अवसर भी स्वयं सहायता समूह गुलमोहर को दिया है। जिससे इन पांच परिवारों को स्वरोजगार से जोड़ा गया है।
नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था के बेहतर प्रबंधन एवं नई तकनीक का प्रयोग कर नगर पंचायत की आय को बढ़ाने पर जिला अधिकारी वंदना ने विशेष रूप से 26 जनवरी को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह को उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित भी किया है तथा जिलाधिकारी ने इस कार्य की सराहना करते हुए अन्य पालिकाओं से भी लाल कुआं नगर पंचायत कि इस तकनीक को अपने यहां इस्तेमाल करने पर भी जोर दिया है जो भी हो नगर पंचायत के 5 वर्ष के कार्यकाल में जो कार्य जन प्रतिनिधि नहीं कर पाए वह कार्य कार्य अधिशासी अधिकारी ने अपनी टीम के साथ 6 महीने में कर दिया है अब राहुल कुमार सिंह की इस उपलब्धि की लोग सराहना कर रहे हैं।

Ad
To Top
-->