उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(खटीमा)सीएम ने खस्ता हाल खटीमा मझोला NH का किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार ।।

खटीमा, — प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क की खस्ताहाल स्थिति देखकर गहरी नाराजगी जताई और राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मार्ग क्षेत्र की जनता के दैनिक आवागमन और आर्थिक गतिविधियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, ऐसे में इसकी उपेक्षा किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क मरम्मत और सुधारीकरण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा कार्य को शीघ्रता और गुणवत्तापूर्वक प्रारंभ किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) महिला विश्व कप विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने की मुख्यमंत्री धामी से शिष्टाचार भेंट ।।

श्री धामी ने स्पष्ट कहा कि जनता को असुविधा में डालने वाले किसी भी अधिकारी या एजेंसी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि सरकार जनहित से जुड़े कार्यों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) वीर चंद सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना डीएम रयाल ने ली अहम बैठक ।।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि सड़क लंबे समय तक टिकाऊ और सुरक्षित रहे।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि 1 माह पूर्व निविदा होने पर भी अभी तक कार्य प्रारंभ न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश एनएच अभियंताओं को दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली करने पर सम्बंधितो के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) इस दिन होगी डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा आयोजित ।।

इस दौरान अधीक्षण अभियंता लोनिवि अनिल पाँगती, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top