रेलवे प्रशासन द्वारा रेल संचालन में संरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु वाराणसी मण्डल के गौरीबाजार स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा ।
मार्ग परिवर्तन-
- दरभंगा से 20 एवं 22 जनवरी तथा 08 एवं 10 फरवरी, 2025 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- बरौनी से 20 एवं 22 जनवरी तथा 08 एवं 10 फरवरी,2025 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
नियंत्रण- - काठगोदाम से 20 जनवरी तथा 08 फरवरी,2025 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावडा एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- दरभंगा से 20 एवं 22 जनवरी तथा 08 एवं 10 फरवरी,2025 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- सम्बलपुर से 20 एवं 22 जनवरी तथा 08 एवं 10 फरवरी,2025 को चलने वाली 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- वाराणसी सिटी से 20 एवं 22 जनवरी तथा 08 एवं 10 फरवरी,2025 को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैण्ट एक्सप्रेस मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- सहरसा से 20 एवं 22 जनवरी तथा 08 एवं 10 फरवरी,2025 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस मार्ग में 10 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।