उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) कनक ने फहराया बुलंदियों का परचम, किया शहर का नाम रोशन ।

Ad

लालकुआं। यहां कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल मंजू सैनी एवं हेड कांस्टेबल बॉबी सिंह की पुत्री कनक सैनी ने बीएलएम एकैडमी में हाईस्कूल की परीक्षा में 98.8% अंक प्राप्त करते हुए क्षेत्र के साथ-साथ परिवार का नाम रोशन किया है।
कनक के हिंदी में 98, अंग्रेजी98, गणित98, विज्ञान98 और सामाजिक विज्ञान में 100 अंक आए हैं। कनक द्वारा हासिल की गई इस उपलब्धि पर बीएलएम अकादमी के प्रबंधक साकेत अग्रवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल और नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी समेत तमाम गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी है।

To Top