
Uttarakhand city news उत्तराखंड में खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है प्रशासन द्वारा लगातार की जारी कार्रवाई के बीच अवैध खनन में लगे हुए खनन माफिया के हौसले बुलंद है इश सब के बीच उधम सिंह नगर जनपद के तहसील गदरपुर क्षेत्र मे शिकायत मिलने पर खनन विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण और छापा मारा अभियान चलाया गया । इस दौरान खनन विभाग की टीम को अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी uk 06 BE 6644 को सीज किया गया ।
ख़ान अधिकारी मनीष परिहार का कहना है कि अवैध खनन को बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है इस बीच खनन विभाग की टीम नेम अनेक जगह भी अभियान चला कर खननकर में लिप्त लोगों की जांच पड़ताल भी की ।।
खनन विभाग की टीम में खान अधिकारी मनीष परिहार के साथ कुणाल बिष्ट, गौरव उनियाल, रवि जोशी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे
