उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(Haldwani) दीप उत्सव से जगमग हुआ जय अरिहंत. हुए रंगारंग कार्यक्रम.

Uttarakhand City news Haldwani जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, में आयोजित दीप महोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों से कलाकार के रूप में घंटों कलाकारों ने जमकर आयोजन में चार चांद लगाया इस दौरान स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा अनेक प्रकार की रोबोटिक, आर्ट व क्राफ्ट, खेल व व्यंजन आदि के साथ साथ स्टॉल की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(मथुरा) फिर पहुंचे प्रेमानंद महाराज के पास अनुष्का और कोहली ।।


रंगारंग आयोजित इस कार्यक्रम में दीप महोत्सव मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें संपूर्ण रामायण की सुंदर झलकियां और ग्यारह सौ दीपों का प्रज्वलित कर भारतीय संस्कृति और परंपराओं का सही रूप से चित्रण किया गया।
महोत्सव का श्री गणेश प्रबंधक श्री अक्षत जैन ने रिबन काटकर किया तथा कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं को वह इस मंच से और अधिक प्रचलित कर समाज को नया संदेश देने का प्रयास करेंगे जिससे बच्चों के बौद्धिक एवं सर्वांगीण विकास में और निखार आएगा। इस महोत्सव को और प्रभावी बनाने मे प्रधाना-अध्यापिका डॉ शिप्रा एवं , समन्वयक के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने भी इस दीप महोत्सव में जमकर अपनी भागीदारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)मुख्य सचिव ने सभी डीएम को जारी किया यह निर्देश ।।

मेले में निकाले गए लकी ड्रा के pratham वैभव सिंह kaira, द्वितीय chitranshi tamta, तृतीय सौम्या भट्ट विजेता रहे तथा हेल्दी बेबी शो में kiyaansh gupta एवं मोहित पांडे विजेता रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)CM की सुरक्षा में चूक पर सख्त रुख, ADG. INT के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई।।
Ad Ad
To Top