राष्ट्रीय खेल दिवस पर ITBP ने लिया शपथ, खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ
हल्दूचौड़
मेजर ध्यानचंद की जयंती पर शनिवार को 34वीं वाहिनी, आईटीबीपी, हल्दूचौड़ (उत्तराखण्ड) में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कमांडेंट श्री अनिल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। साथ ही “हर गली, हर मैदान खेले सारा हिंदुस्तान” थीम के तहत तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।
आईटीबीपी द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जवानों और उनके परिवारों में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के साथ-साथ खेलों के महत्व को बढ़ावा देना है।
समारोह में हिमवीरांगनाओं ने नींबू-चम्मच दौड़ में भाग लिया जबकि बल कार्मिकों ने क्रिकेट मैच खेला। आगामी तीन दिनों तक दौड़, मैराथन, साइक्लिंग, वॉलीबॉल और अन्य खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इन प्रतियोगिताओं से न केवल मनोरंजन मिलेगा, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और खेल भावना को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
इस मौके पर श्री संजय तिवारी (उप कमांडेंट), श्री शेखर चन्द्र पुनेठा (सहायक कमांडेंट), श्री कृष्ण सिंह (सहायक कमांडेंट दूरसंचार), डॉ. आइरिस मैथ्यू (चिकित्सा अधिकारी), श्री दीपक शेरावत (सहायक कमांडेंट/ अभियंता), हिमवीर एवं हिमवीरांगनाएं मौजूद रहे।




