उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी पी. एल. शाह बने नगर आयुक्त. संभाला कार्यभार।।

Uttarakhand city news.com

वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी पी.एल. शाह ने संभाला . नगर आयुक्त का कार्यभार

   वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी पी. एल. शाह ने कोटद्वार नगर निगम के नये नगर आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। नगर निगम कार्यालय पहुंचने पर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने विभिन्न विभागीय शाखाओं का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) इस दिन बंद हो रहे हैं श्री केदारनाथ धाम के कपाट, हुई बैठक।

मंगलवार को नगर आयुक्त ने जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया से भेंट की। इससे पूर्व उत्तरकाशी में अपर जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वह 2020–21 में भी नगर आयुक्त कोटद्वार रह चुके हैं और हरिद्वार में भी प्रशासनिक सेवाओं में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण, जल निकासी और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा। नगर के वार्डों में नियमित सफाई के लिए मॉनिटरिंग प्रणाली लागू की जायेगी। कहा कि नगर के विकास कार्यों में स्थानीय लोगों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर उनका समाधान किया जायेगा।
कोटद्वार न्यूज़

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top