उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) आपदा से राहत नहीं, डीएम ने यहां नोडल अधिकारी किए तैनात।।

भारी वर्षा से प्रभावित ग्राम पंचायत उच्छोला में हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही राहत सामग्री

ग्राम पंचायत उच्छोला में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री पहुंचने लिए नोडल अधिकारी तैनात

जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी

जनपद रूद्रप्रयाग में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण दिनांक 29-08-2025 को ग्राम पंचायत उच्छोला, तहसील बसुकेदार में भारी नुकसान की सूचना प्राप्त हुई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग प्रतीक जैन द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों की प्रतिपूर्ति के लिये अधिकारियों की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)पंतनगर विश्वविद्यालय ने तीन साल में छुए नए आयाम, कुलपति के तीन साल बेमिसाल ।।

नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी इस प्रकार नामित किए गए हैं

  1. श्री रजत सुमन, उप वन संरक्षक, वन प्रभाग रूद्रप्रयाग – नोडल अधिकारी।
  2. सुश्री याक्षी अरोड़ा, उप जिलाधिकारी, रूद्रप्रयाग – सहायक नोडल अधिकारी।
  3. श्री राहुल चौबे, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, रूद्रप्रयाग – सहायक नोडल अधिकारी।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह टला ।।

उक्त अधिकारी विद्युत विभाग, जल संस्थान एवं लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायत क्षेत्र में विद्युत, पेयजल एवं सड़क मार्ग की व्यवस्थाओं को तत्परता से सुचारू करेंगे तथा ग्राम पंचायत उच्छोला में राशन एवं अन्य राहत सामग्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुँचाने हेतु अभियान के तहत कार्य करेंगे इसके अतिरिक्त अपने विभाग/तहसील अंतर्गत अधीनस्थ कर्मचारियों को सहयोग हेतु इस अभियान में आवश्यकतानुसार नियुक्त करेंगे तथा समय-समय पर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की अद्यतन जानकारी जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को उपलब्ध कराते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कि विभिन्न पदों पर परीक्षा 31 अगस्त को ।।

जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों का कुशलक्षेम जाना जा रहा है तथा उन्हें त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।

Ad Ad Ad Ad
To Top