उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) आतंक का गुलदार हुई पिंजरे में कैद।।

Uttarakhand city news Nainital -: आतंक का पर्याय बन चुकी मादा गुलदार को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया है जिससे क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली है । नैनीताल के समीपवर्ती मोरा गांव में लगे पिंजरों में से एक मादा गुलदार कैद हुई है। पिंजरे में कैद गुलदार को रेस्कयू सेंटर भेज दिया गया है। बता दें कि 31 मई (शनिवार) की देर रात्रि लगभग दस बजे मनोरा रेंज के भुजियाधार क्षेत्र स्थित बल्यूटो ग्राम पंचायत के मोरा तोक में एक 71 साल की बुजुर्ग महिला पुष्मा देवी के घर के अंदर ही तेंदुए ने हमला बोल दिया था। तेंदुआ महिला को घर से लगभग सी मीटर दूर तीन खेत नीचे से गया। जिसके चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को देर रात्रि ही सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना के बाद से वन विभाग की टीम ने 30 ट्रैप कैमरों के

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) राज्य खनन तत्परता सूचकांक. केंद्र से मिला पुरस्कार. मिलेगी बड़ी धनराशि ।।

साथ क्षेत्र में तीन पिंजरे लगाए थे। कई बार पिंजरों की लोकेशन बदलने के बाद आखिरकार 24 दिन के बाद क्षेत्र से एक गुलदार वन विभाग ने पकड़ लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)सुबह तड़के चेकिंग के दौरान थार चालक ने तीन पुलिस कर्मियों को मारी टक्कर, हायर सेंटर रेफर।।

नैनीताल वन प्रभाग की एसडीओ ममता चंद ने चताया कि पिंजरे में एक 5 साल की मादा कैद हुई है। जिसको रानी बाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। तेंदुआ आदमखोर है या नहीं इसकी पुष्टि डीएनए जांच के बाद पता चलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top