
हल्द्वानी। जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरन जोशी ने अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे उन्हें अपना समर्थन दें, ताकि क्षेत्र का विकास तेज गति से हो सके और लंबित जन समस्याओं का त्वरित
समाधान किया जा सके। किरन जोशी ने भरोसा दिलाया कि यदि वे चुनाव जीतती हैं तो विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाएगा और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्यों में सुधार होगा और क्षेत्र के नागरिकों को अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। वे पूर्व में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत चुकीं और समाज सेवा में सक्रिय किरन जोशी, निवर्तमान ग्राम प्रधान और राज्य आंदोलनकारी शंकर जोशी की पत्नी हैं। उनकी कार्यशैली और समर्पण को क्षेत्रवासियों द्वारा सराहा गया है। किरन जोशी ने कहा, मैंने हमेशा अपने क्षेत्र की भलाई के लिए काम किया है और आगे भी करती रहूंगी। मेरे लिए जनता की भलाई सर्वोपरि है ।
