Uttarakhand city news.com
पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के पुत्रों के लिए सेना, अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस बलों में भर्ती हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के तत्वावधान में आगामी 7 अप्रैल से देहरादन में निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कैम्प का संचालन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण सहायक अधिकारी महावीर सिंह राणा ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 31 मार्च 2025 तक अपने समस्त शैक्षिक दस्तावेजों एवं पिता की डिस्चार्ज बुक जिसमें अभ्यर्थी का नाम दर्ज हो, सहित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय उत्तरकाशी में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। उत्तरकाशी न्यूज़
