Road_update
दिनांक- 16 सितम्बर, 2025
समय 10:00 बजे।
अपडेट पुल से ऊपर बह रहा है चंद्रप्रभा नदी का जलस्तर देखें वीडियो।
- NH 707 (मसूरी बैंड – संतला देवी) मसूरी बैंड पर मलवा आने के कारण व जीवन आश्रम के near रोड washout होने से अवरुद्ध है ।
- NH 34 गुर्जर बैंड- बेमुण्डा बगड़धार -रेवती होटल कई जगह मलवा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध है ।
- NH 7 ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग तीन धारा – डिग्री कॉलेज- HP पेट्रोल पंप के पास अवरुद्ध है
- SH 31 पौड़ी -देवप्रयाग -गजा मार्ग अवरुद्ध है।
- SH 76 गूलर सिल्कयानी मटियाली मार्ग अवरुद्ध है।
SH-76 गूलर नाई सिलकनी मार्ग अवरुद्ध है ।
🔶 कुमालडा में अत्यधिक बारिश होने के कारण गांव को जोड़ने वाले समस्त मार्ग टूट चुके हैं जिनमें कुछ ग्रामीण फंस रखे थे जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है। तथा तिमली सेरा नागणी में स्थित होटल रसोई गदेरे में बह गया है जिसमें कोई जनहानि नहीं है चौकी का फोर्स मौके पर मौजूद है और बताया गया नागणी और जाजल के बीच में मार्ग लगभग #चार जगह बाधित है जेसीबी को सूचित कर दिया गया है।
🔶 यात्रियों से अनुरोध है कि फिलहाल ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग से यात्रा न करें।
🔶 ऋषिकेश चंद्रभागा नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण नटराज चौक पर यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है कृपया अनावश्यक यात्रा न करें
आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
🔶 स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों से अपील की जाती है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से इस मार्ग पर न निकलें ।
🔶 पुलिस एवं प्रशासन आप सभी को आश्वस्त करती है कि सड़क से मलबा हटाने और यातायात बहाल करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। स्थिति सामान्य होते ही मार्ग पुनः खोलने की सूचना साझा की जाएगी।

