अधिक से अधिक लोगों को खादी से जोड़ा जा रहा है-मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)
लखनऊ: 10 मार्च, 2025
उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा होली के अवसर पर 5 मार्च से 10 मार्च 2025 तक खादी भवन, डालीबाग, लखनऊ में आयोजित लघु खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का समापन हो गया। प्रदर्शनी के अंतिम दिन फूलों की होली खेली गई।प्रदर्शनी में 49 से अधिक स्टॉल लगाए गए, जिनमें हर्बल गुलाल, विभिन्न प्रकार के पापड़, बरी, नमकीन, शहद, आंवला से बने उत्पाद, खादी चादर, गमछे, तौलिये, कुर्ता-पैजामा, गुजराती, रेशम एवं सिल्क की साड़ियां तथा हस्तकला उत्पाद शामिल रहे। छह दिवसीय इस प्रदर्शनी में खादी तथा ग्रामोद्योग इकाइयों ने 50.17 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की।समापन समारोह में बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने प्रतिभागी इकाइयों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं बिक्री के आधार पर तीन उद्यमियों/इकाइयों को पुरस्कृत किया।
- ग्रामोदय संस्थान, सीतापुर (खादी) – ₹3,03,025 (प्रथम)
- श्री गुरुकृपा महिला स्वरोजगार ग्रामोद्योग संस्थान, मेरठ (ग्रामोद्योगी) – ₹2,92,100 (द्वितीय)
- जानकी देवी खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, लखीमपुर (खादी) – ₹2,56,100 (तृतीय)
मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार अधिक से अधिक लोगों तक खादी का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिससे लोग खादी से जुड़े। बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं को जनसामान्य तक पहुँचाना एवं लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना प्राथमिक उद्देश्य है, जिससे प्रदेश में अधिक से अधिक इकाइयों की स्थापना हो और खादी व ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री बढ़े।प्रदर्शनी में आगंतुकों और उद्यमियों के प्रति आभार व्यक्त करने के बाद समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ यादव, वरिष्ठ संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन.पी. मौर्य, वित्तीय सलाहकार मानवेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
