Uttarakhand city news Kathgodam रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 12092/12091 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस को 16 अगस्त, 2025 से कन्वेंशनल कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एल.एच.बी. कोच के रेक से निम्नवत चलाया जायेगा।
अत्याधुनिक एल.एच.बी. रेक से चलाये जाने के फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार काठगोदाम एवं देहरादून से 16 अगस्त, 2025 से चलने वाली 12092/12091 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 03 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

