उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्दूचौड़) आईटीबीपी 34वीं वाहिनी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ ।।

आईटीबीपी 34वीं वाहिनी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

हल्दूचौड़ (नैनीताल), 28 अक्तूबर 2025 – आईटीबीपी की 34वीं वाहिनी परिसर हल्दूचौड़ में आज से सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ कमांडेंट अनिल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में किया गया, जिसमें उप कमांडेंट संजय तिवारी ने सभी हिमवीरों, पदाधिकारियों और जवानों को भ्रष्टाचार रोकने की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग)ऑपरेशन अमानत’ में रेलवे सुरक्षा बल की शानदार सफलता विदेशी यात्री का iPhone 15 Pro सुरक्षित किया सुपुर्द ।।

इस वर्ष सतर्कता सप्ताह की थीम “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” रखी गई है। यह अभियान 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार उन्मूलन और सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखण्ड में लागू होगा “ग्रीन सेस” — राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की नई पहल ।।

कार्यक्रम के तहत आज जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जो वाहिनी परिसर से आरंभ होकर आवासीय क्षेत्र और बिंदूखत्ता ग्राम तक निकाली गई। इस दौरान सहायक कमांडेंट कृष्ण सिंह, मनमोहन सिंह, दीपक शेरावत (सहायक अभियंता) सहित समस्त पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)घास काटते समय गिरा पत्थर. महिला की मौत ।।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनभागीदारी और नैतिकता की संस्कृति को मजबूत करने का माध्यम है। यह अभियान समाज में ईमानदारी, पारदर्शिता और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करने का संदेश देता है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top